डूंगरपुर/शहर की गेपसागर झील में रविवार सुबह युवक की डूबने से मौत हो गई। करीब 3 घंटे के सर्च के बाद युवक का शव पानी से निकाला गया। मृतक पेंटर का काम करता था और भाई के साथ झील में नहाने के लिए उतरा था।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार दामड़ी गांव निवासी दो सगे भाई दिनेश नट और कांतिलाल नट पेंटर का काम करते हैं। रविवार सुबह दोनो भाई घर से रवाना होकर डूंगरपुर आए। इसके बाद दोनों ने मिलकर खूब शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों भाई गेपसागर झील में नहाने के लिए उतर गए, जहां कांतिलाल तो नहाकर पानी से बाहर आ गया, लेकिन दिनेश गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कांतिलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम नीरज मिश्र समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर बुलवाकर झील में शव की तलाश शुरू कर दी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों को पानी में शव मिल गया। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।