भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत का प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह सुभाष शाखा उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र देवाली उदयपुर में रविवार को हुआ।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

मुख्य अतिथि बीएन विश्वविद्यालय उदयपुर के वाइस चांसलर डा. चेतन एस चौहान थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने की। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय गतिविधि सहसंयोजक सेवा डा. जयराज आचार्य, संयुक्त क्षेत्रीय महासचिव कमल सुरेखा एवं ऋषभ जैन थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम गान से हुई। अतिथियों एवं सदस्यों का उपरणा से स्वागत किया।

अतिथि परिचय रणजीत लाल जैन ने कराया। स्वागत उद्बोधन ऋषभ जैन एवं निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी ने किया। निवर्तमान प्रांतीय वित्त सचिव बालकृष्ण धुत ने वित्तीय प्रतिवेदन पढ़ा। क्षेत्रीय महासचिव बाल्दी ने प्रांत की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष मयंक दोसी, प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास एवं प्रांतीय वित्त सचिव डा. एसएन चेचानी को एवं शेष कार्यकारिणी व प्रकल्प प्रभारियों को डा. आचार्य ने दायित्व बोध कराया।

मुख्य अतिथि डा. चौहान ने कहा कि परिषद के इस आयोजन को देख प्रभावित हुआ हूं। परिषद की ओर से किए जाने वाले कार्य समाज को आगे लाने एवं आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आज की पढ़ाई मात्र नौकरी प्राप्त करने तक रह गई है। युवाओं में संस्कारों की बात करना बेमानी सी लगती है। डा. चौहान ने कहा कि आज देश के युवाओं को संस्कार के साथ शस्त्र दिए जाने की जरूरत है तभी देश सुरक्षित रह पाएगा। परिषद को सेवा के कार्य तन मन और धन के समर्पण से करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर परिषद् के गठन की बात कही।

बाल्दी ने कहा कि परिषद के सदस्यों को सेवा निष्काम भाव से की जानी चाहिए। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में सेवा का भाव जगाना होगा। आचरण एवं व्यवहार से समाज को संस्कारित कर सके ऐसे आयोजन करने की जरूरत है। उन्होंने राज्य की सभी शाखाओं की ओर से एनीमिया मुक्त करने शिविर लगाया जाएगा। प्रत्येक शाखा की ओर से दो परिवारों को हर तरीके से सक्षम बनाने का प्रयास किया जाना है। पौधे लगाने के बाद उसकी देख रेख बेटे की तरह संरक्षण की जरूरत है।

नवीन अध्यक्ष दोसी ने पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य चौराहे पर होना चाहिए ताकि आमजन भी परिषद् को नजदीक से जान सके तथा साथ में जुड़ सके। परिषद के एनीमिया मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है तथा इसमें सभी का सहयोग करना है। उन्होंने प्रकल्प के समस्त कार्यक्रम एवं नवीन प्रोजेक्ट शुरू करने और सभी के सहयोग से वर्ष पर्यंत परिषद की गतिविधियों को आगे ले जाने का विश्वास दिलाया। प्रांतीय संयुक्त महासचिव कमल सुरेखा और डा. आचार्य ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों एवं उसके उद्देश्यों के बारे में बताया।

इस अवसर पर सुभाष शाखा के नवीन दायित्वधारी अध्यक्ष रणजीत लाल जैन, सचिव शोभालाल दशोरा, कोषाध्यक्ष निर्भय बाबेल को दायित्व बोध प्रांतीय अध्यक्ष दोसी, कार्यकारिणी एवं प्रकल्प प्रभारी को प्रांतीय महासचिव व्यास ने दायित्व बोध कराया। नवीन सदस्य को संकल्प बोध क्षेत्रीय संयोजक सेवा गिरीश सोमपुरा ने कराया। प्रांतीय अध्यक्ष मयंक दोसी एवं बांसवाड़ा शाखा अध्यक्ष हरीश लखानी को विकास रत्न एवं गिरीश सोमपुरा, बालकृष्ण धुत, नवीन वर्डिया, मुकेश श्रीमाल, हीरालाल पटेल, देवराम मेहता, रणजीतलाल जैन, निर्भयसिंह बाबेल ने विकास मित्र बनने की घोषणा की।

इस दौरान डा. आशा मेहता, डा. संतोष गोदा, हरिशंकर तिवारी, देवेंद्र पंड्या, प्रवीण पंड्या, गायत्री शर्मा, बादशाह सिंह, संजय गुप्ता, मधेंद्र शर्मा, नवीन वर्डिया, प्रकाश कुमावत, डायालाल पाटीदार, दिलीप सिंह, संतोष जैन, राजेंद्र सिंह झाला, जगदीश व्यास, जितेंद्र सोनी, आशा जोशी, जगदीश चंद्र चौहान, नाहर सिंह पडियार, आनंद मेहता, राजेन्द्र शुक्ला, रमेश वैष्णव, दीपक शाह, नारायणलाल बनोत मौजूद रहे। संचालन रमण सुद ने किया। आभार प्रांतीय वित्त सचिव एसएन चेचानी ने किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!