सागवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा सागवाड़ा की बैठक पीएमश्री राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक स्कूल सागवाड़ा में हुई। अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने की। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवी लाल पाटीदार और प्रभारी उपशाखा नवनीत भट्ट अतिथि रहे।
उपशाखा मंत्री विमलेश कुमार पाटीदार ने बताया कि 1 से 14 मई तक नवीन सत्र 2025-26 के लिए सदस्यता अभियान चलेगा। इस दौरान प्रदेश भर में तीन लाख शिक्षक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उपशाखा सागवाड़ा को आवंटित लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।
जिसमें प्रत्येक चार पीईओ पर एक संयोजक नियुक्त किया गया है। संयोजकों में चंद्रेश रावल, नवनीत भट्ट, संजय गांधी, धीरज वैष्णव, अरविंद रावल, वासुदेव मीणा, देवराम, प्रकाश व्यास, विनीत श्रीमाली और हेमेंद्र पंड्या शामिल हैं। बैठक में सदस्यता अभियान के दौरान स्कूलों में पक्षी मित्र अभियान के तहत परिंडे लगाने का संकल्प भी लिया गया।
प्रत्येक पीईओ में यह कार्य करने का लक्ष्य तय किया गया है। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठाई। इस अवसर पर धर्मेंद्र रोत, अनिल जैन, महेंद्र सिंह और देवेंद्र भट्ट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।