डूंगरपुर । जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि हिट वेव से बचाव हेतु मनरेगा कार्य स्थलों पर बचाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के अधिकारी जांच कर रिपोर्ट करेंगे।
यह निर्देश उन्होंने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों एवं प्रगति तथा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर छाया, ठंडे पानी, मेडिकल किट, ओआरएस के पैकेट्स उपलब्धता सुनिश्चित होने की जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक के दौरान पीएचईडी विभाग द्वारा कंटेन्जेंसी प्लान की प्रगति, जिले में जल वितरण व्यवस्था, प्रगतिरत कार्य एवं पूर्ण होने की स्थिति, जहां पर समस्या आ रही है वहां पर समाधान के लिए किया जा रहा कार्य, अवैध जल कनेक्शन हटाने, स्वीकृत हेड पंप खोदे जाने, हैंडपंप मरम्मत करवाने, ट्यूब वेल आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अवैध जल कनेक्शन हटाने में तेजी लाने के निर्देश दिए।