नेमा समाज : दशहरे पर आयोजित होगा पारंपरिक यज्ञ-हवन व शमी वृक्ष पूजन, भगवान का वरघोड़ा निकलेगा

सागवाड़ा। नेमा समाज की ओर दशहरे पर पारंपरिक यज्ञ, हवन व शमी वृक्ष पूजन गुरुवार को होगा। समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण वाडेल ने बताया कि मांड़वी चौक स्थित चारभुजाधारी मंदिर प्रांगण में दोपहर तीन बजे से समाजजनों की मौजूदगी में यज्ञ, हवन तथा श्रीफल होम किया जाएगा।

शमी वृक्ष पूजन व भगवान का विवाह

यज्ञ के बाद भगवान की प्रतिमा को रजत पालके में रख घोड़े पर गाजे बाजे, महिला मंडल के विवाह व मंगल गीतों के साथ भगवान का वर घोड़ा निकलेगा। जयकारों तथा आतिशबाजी के साथ वरघोड़ा सदर बाजार, नया बाजार होकर दीनदयाल उपाध्याय मार्केट स्थित शमी वृक्ष पहुंचेगा जहां विप्रवर के मंत्रोच्चार के साथ शमी पूजन के बाद वृक्ष से भगवान के फेरे करवा विवाह रचाया जाएगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!