भोई समाज ने मनाई शरद पूर्णिमा, धवल चांदनी में गरबे की धूम

सागवाड़ा। नगर के भोईवाड़ा मोहल्ले में राज भोई समाज की ओर से सोमवार रात्रि को शरद पूर्णिमा गरबा उत्सव का आयोजन किया गया। समाजजनों ने शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में उत्साह और उमंग के साथ गरबा नृत्य किया। पूरे कार्यक्रम का माहौल श्रद्धा और आनंद से सराबोर रहा।

आयोजन समाज अध्यक्ष गोपाल भेमा भोई, उपाध्यक्ष मनोज अंबालाल भोई के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर दिलीप भोई ने सोने की फ्रेमिंग में सुंदर प्रतिमा भेंट कर समाज को समर्पित की, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल भोई, उपाध्यक्ष अशोक भोई, संतोष भाई, दिलीप भाई, राहुल भाई, कुणाल, पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल और नानुलाल भोई समेत समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

रात्रि में गरबा नृत्य के पश्चात समाजजनों ने सामूहिक आरती उतारी और प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता और सौहार्द के संदेश के साथ हुआ।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!