सागवाड़ा। एकलव्य भील सेवा संस्थान आदिवासी समाज सागवाड़ा ने उपखंड अधिकारी का स्वागत किया। साथ ही अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शराब की बिक्री बंद रखवाने की मांग की।
समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी ने बताया कि समाज की तरफ से एसडीएम सुबोधसिंह चारण का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। नगर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। समाज की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के बारे में बताया।
समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल भागोरा ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
पूर्व अध्यक्ष मुकेश सोवारा ने 9 अगस्त को पूरे जिले में शराब की बिक्री नहीं करने पर ध्यान दिलाया। जिससे कई प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकता है। एसडीएम ने मांग को लेकर कलेक्टर से चर्चा करने आश्वस्त किया।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल अहारी, लालजी डामोर, हीरालाल कटारा, थावरचंद अहारी, दिनेश कटारा, विजय अहारी, सुखलाल डामोर, जगदीश अहारी, रमेश खांट, लक्ष्मण डेंडोर, रमेश अहारी, गटु भगोरा व निशांत डिंडोर मौजूद थे।