सागवाड़ा/गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा में आगामी 9 से12 फरवरी तक होने वाले 108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन कार्यक्रम पंच वैदिय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के वासुदेव शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपक कुमार जोशी द्वारा पंच ओमकार के नाद के साथ 5 मिनट का मौन मानसिक गायत्री महामंत्र का जप करवाकर सामूहिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राम कथा मर्मज्ञ कमलेश भाई शास्त्री,रमेश सुथार, देवीलाल पंचाल,विश्वनाथ पंड्या, छोटेलाल एवम अतिथियों द्वारा दीप पूजन कर भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी नारायण लाल पंड्या द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं वागड़ के समस्त गांव से पधारे सर्व समाज के धर्मशील महानुभावों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत करते हुए विराट आयोजन में सबके सक्रिय सहयोग देने हेतु निवेदन किया।
पंच वेदीय गायत्री महायज्ञ में सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शंकरलाल डेचा, वागड़ के राम कथा मर्मज्ञ कमलेश भाई शास्त्री, सागवाड़ा के प्रधान व 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ के मुख्य यजमान ईश्वरलाल सरपोटा, विद्याशंकर पुरोहित, भोजन के यजमान मुकेश, कार्यक्रम के अध्यक्ष ललित पंचाल, संरक्षक मुकेश भोई, संयोजक धीरज मेहता मोहनलाल पाटीदार, कचरूलाल पाटीदार हवन सामग्री यजमान, अशोक जोशी, केशवलाल जोशी ने यज्ञ मे भाग लिया। जयंतीलाल बुनकर ,बंसीलाल कलाल, मानसिंह,केसर सिंह, घनश्याम रोत, देव शंकर सुथार, भगवती प्रसाद रावल, मुकेश पंड्या, ललित पुंजोत, हरिशंकर जोशी, हरिश सोमपुरा, वेलजी पाटीदार,माधवजी पाटीदार ने गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, लक्ष्मी गायत्री महामंत्र की आहुतियां समर्पित कर आयोजन की सफलता की कामना की।
विराट आयोजन के संरक्षक मुकेश भोई ने सागवाड़ा नगर में हर समाज में धर्मशील महानुभाव से संपर्क कर अधिक से अधिक कलश यजमान बनाने का आश्वासन दिया। कलश यात्रा के संयोजक धीरज मेहता एवं मोहनलाल पाटीदार द्वारा पूरे वागड़ परिक्षेत्र में ढाई हजार से अधिक कलश यजमान बनाकर सागवाड़ा नगर परिक्षेत्र में विराट कलश यात्रा निकालने हेतु सभी से सहयोग करने का निवेदन किया।कार्यक्रम के अंत में राम कथा मर्मज्ञ कमलेश भाई शास्त्री द्वारा उपस्थित जन समुदाय को भारतीय संस्कृति के दो निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता को आधार मानते हुए इस विराट आयोजन में हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को उदार मन से सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।
विधायक शंकरलाल डेचा द्वारा इस विराट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को निमंत्रण देकर लाने हेतु आश्वस्त किया वही प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा द्वारा हर व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में सहयोग देने हेतु निवेदन किया कार्यक्रम के अंत में ललित पंचाल ने आभार व्यक्त करते हुए वागड़ परिक्षेत्र के 108 गांव में दीप यज्ञ के माध्यम से हर घर में वेद माता गायत्री की स्थापना कर इस विराट आयोजन का निमंत्रण देने हेतु टोलिया बनाकर आगामी समय में सर्व समाज को निमंत्रण देने का सुझाव दिया।
बैठक में जयंतीलाल मोची, किशोर भट्ट, कमलेश राव, सुभाष सोमपुरा, विश्वनाथ पंड्या, डायालाल पाटीदार, राजेश पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, धनेश्वर् पाटीदार, लालशंकर पाटीदार, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, संग्राम सिंह राठौड़, गणेश त्रिवेदी, वासुदेव त्रिवेदी, जयप्रकाश पंड्या, लवजी पाटीदार, कांतिलाल पाटीदार, देवीलाल फलोत्, भवानी शंकर लवोत्, कोदर लाल प्रजापत, लालजी पाटीदार, प्रकाश श्रीमाली, संदीप जोशी, धीरज सेवक, पुनीत पंड्या, प्रवीण भट्ट, हरिमुख् भट्ट एवं गायत्री परिजन उपस्थित रहे। संचालन दीपक कुमार जोशी ने किया।
