आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी
सागवाड़ा/ वरदा थाना क्षेत्र के वलोता फला लिमडी में एक युवक ने अपने चाचा के घर के पीछे विलायती बबूल की डाली पर स्वयं के सिर पर बांधने के मफलर से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक गुजरात में रोजगार करता था ओर 3 दिन पहले ही घर आया था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वरदा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी काउआ पुत्र जीवा रोत मीणा निवासी वलोता फला लिमडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि उसके बड़े भाई व भाभी की पर पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। प्रार्थी काउआ का भतीजा बचपन से ही उनके पास छोटा बड़ा हुआ है तथा वर्तमान में गुजरात में रोजगार करता है।
दिनांक 9 जनवरी को प्रार्थी काउआ का भतीजा महिंद्र रोत गुजरात से प्रार्थी की बहन सूरज के घर गांव सुलई पगारा आया था व दिनांक 11 जनवरी को दिन में 3:00 बजे के लगभग प्रार्थी के घर आया इसके बाद शाम को सबने साथ में खाना खाया और आंगन में अलग-अलग सोने चले गए।
रविवार सुबह 6:00 के लगभग प्रार्थी उठा और घर के पीछे की तरफ गया तो देखा कि घर के पीछे विलायती बबूल की डाली पर महेंद्र स्वयं के सिर पर बांधने के मफलर से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है इस पर प्रार्थी काउआ पेड़ पर चढ़ा व जिंदा होने की सोच कर परिवार के लोगों को मौके पर बुलाकर महेंद्र को फंदे से नीचे उतारा और देखा तो महिंद्र की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर वरदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निजी वाहन की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां प्रार्थी काउआ की रिपोर्ट पर वरदा पुलिस ने रविवार शाम को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
