डूंगरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यात्रा अब और अधिक आसान होने जा रही है। राजस्थान रोडवेज के डूंगरपुर आगार द्वारा जिले में 8 नए मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे सीधे तौर पर 76 पंचायतों के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
डूंगरपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि ये बस सेवाएं डूंगरपुर से खेरवाड़ा, भोजातो का ओड़ा, मांडवा, साबला, गैड, सालेड़ा, सागवाड़ा, चिखली और लालपुरा मार्गों पर संचालित की जाएंगी।
योजना के तहत प्रत्येक बस में 17 से अधिक सीटें होंगी और सभी वाहनों पर रोडवेज निगम का लोगो और उसकी सहभागिता स्पष्ट रूप से अंकित होगी। यात्रियों से प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपए का किराया लिया जाएगा, जबकि निगम की ओर से प्रति सीट किलोमीटर के हिसाब से न्यूनतम 23 पैसे का भुगतान किया जाएगा।
यात्रियों को निगम की सभी निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधाएं भी इन बसों में उपलब्ध रहेंगी। इस सेवा के संचालन हेतु राजस्थान रोडवेज ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे 21 अप्रैल को खोला जाएगा।