आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसौर कस्बे में शनिवार रात एक सूने मकान में चोरी की कोशिश ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हो गई। घटना कुबराबा ना वाडा इलाके की है, जहां विनोद यादव के मकान को निशाना बनाकर पांच बदमाश रात करीब एक बजे पहुंचे थे।
बदमाश कवेलु हटाकर मकान में घुसे और तिजोरी, पेटी व बिस्तर के ताले तोड़ दिए। इस दौरान घर में जल रही लाइट और खटपट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सतर्क हो गए और मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने तीन बदमाशों—गणेशपुर देवकी निवासी हरीश, मुन्ना और कतिसौर निवासी ऋतिक यादव को पकड़ लिया। ऋतिक, मकान मालिक विनोद यादव का भतीजा निकला। वहीं, दो बदमाश—रामगढ़ निवासी गोविंद यादव और तेजपाल मीणा मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने मकान से करीब एक किलो चांदी के जेवर चुरा लिए थे। सभी बदमाश एक स्कूटी और एक इको कार से आए थे। कार को बस स्टैंड पर छोड़ दिया गया था, जबकि स्कूटी मौके से बरामद हुई जो गुजरात से चोरी की गई थी।
फरार बदमाशों के पास पिस्टल और चाकू होने की जानकारी भी सामने आई है। मकान मालिक विनोद यादव अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते हैं। उन्हें रात में ही घटना की सूचना दे दी गई थी।
सूचना मिलते ही एएसआई गजेंद्र सिंह राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए तीनों बदमाशों को थाने ले गए। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में इनसे अन्य चोरियों के भी खुलासे हो सकते हैं।