Dungarpur News : एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से हत्या कर शव को सूखे कुएं में फेंक दिया।
घटना के दो दिन बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर हत्या की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, 16 अप्रैल को सरकण साई कोपचा फला निवासी बबली देवी और उसका पति वक्सी डामोर अपनी बहन के घर जा रहे थे। रास्ते में मांडवा खापरड़ा कुंडी वाला दर्रे के पास दोनों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान वक्सी ने पत्थर से बबली की हत्या कर दी। शव को पास के सूखे कुएं में फेंक दिया।
हत्यारोपी वक्सी दो दिन बाद थाने पहुंचा और अपनी अपराध की जानकारी दी। पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया और मृतका के परिजनों को सूचित किया। बाद में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को कुएं से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया।
मृतका बबली देवी और वक्सी का तलाक हो चुका था, लेकिन कुछ सालों बाद बबली वापस लौट आई थी और दोनों फिर से एक साथ रहने लगे थे। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस हत्याकांड का कारण बन सकता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, और मृतका के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड से कार्रवाई की जाएगी।