रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

जयपुर/रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) आगामी 27 और 28 फरवरी को होगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

रीट समन्वयक बताई अहम जानकारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।

ये अभ्यर्थी इतने अंक मिलने पर होंगे पास

महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को चाहिए 40 प्रतिशत अंक

महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी इसके तहत एक से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले अध्यापकों का चयन किया जाएगा। हालांकि अध्यापकों की नियुक्ति रिक्त पदों के अनुसार वरीयता सूची के आधार पर होगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!