Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में मांडवा रोड पर टाइगर हिल के पास एक खजूर के पेड़ के नीचे 3 दिन का नवजात मिला है। मंदिर दर्शन करने जा रही 2 महिलाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पेड़ के नीचे पहुंची।
वहां लावारिस हालत में रो रहे बच्चे को उठाकर कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलटी ईको कार, हादसे में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल दिग्विजय सिंह ने बताया कि मांडवा की ओर से 2 महिलाएं मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थी। टाइगर हिल के पास आते ही एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर दोनों महिलाएं खजूर के पेड़ के नीचे पहुंची। पेड़ के तने के नीचे ही बच्चा लावारिस हालत में खुले में पड़ा था।
यह खबर भी पढ़ें:- डूंगरपुर में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करके पति फरार, 3 साल पहले किया था नाता विवाह
जिसे अज्ञात व्यक्ति मरने के लिए छोड़कर चले गए थे। दोनों महिलाओं ने आसपास देखा, लेकिन कोई नजर नहीं आया। जिस पर दोनों महिलाओं ने मासूम बच्चे को उठाया और कोतवाली थाने पहुंचे। जहां बच्चे को कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए पूरी घटना बताई। पुलिस नवजात को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे एनआईसीयू में भर्ती करवाया।
डॉक्टर ने बताया की बच्चे का जन्म 3 से 4 दिन पहले का है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नवजात का जन्म के बाद फेंकने का केस दर्ज कर लिया है। वहीं नवजात की देखभाल को लेकर बाल शिशु गृह को सूचना दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-
रामसागड़ा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
साबला में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 1 महीने से फरार था आरोपी
डूंगरपुर जिले के 440 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, नवनियुक्त कार्मिकों के चेहरे पर आई खुशी