सागवाड़ा/थाना क्षेत्र में मसानिया तालाब मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार तीरसिंह उर्फ तेरसिंह पुत्र चमना अहरी मीणा निवासी बड़गामा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसकी बेटी हर्षिला अहारी उसके रिश्तेदार महावीर पुत्र चंपा भमात निवासी पियोला हाल सरोदा के घर गई थी। रविवार को दोनों सागवाड़ा बाजार गए थे। दोनों सागवाड़ा से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान मसानिया तालाब के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
हादसे में महावीर और उसकी बेटी हर्षिला दोनो गंभीर घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद हर्षिला को मृत घोषित का दिया। वहीं, गंभीर घायल महावीर का इलाज चल रहा है। शव को सागवाड़ा अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवाया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।