सागवाड़ा/निकटवर्ती ग्राम पंचायत गाामडी देवकी के राजस्व गांव अखेपुर के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन के तहत अखेपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार अखेपुर गांव की जनसंख्या 757 है जो की वर्तमान मे बढ़कर 950 को चुकी है। साथ ही अखेपुर गांव मे उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, पशु स्वास्थ्य केन्द्र, डाकघर की सुविधा उपल्बध है। साथ ही नवीन राजकीय भवन निर्माण हेतु पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है।
समीपवर्ती ग्राम पंचायत भासौर के राजस्व गांव ज्ञानपुर एवं ग्राम पंचायत गामडी देवकी के राजस्व गांव धाणी बरवा को ग्राम पंचायत अखेपुर में सम्मिलित किया जाये। ज्ञानपुर एवं धाणी बरवा के ग्रामीण भी नवीन ग्राम पंचायत अखेपुर मे सम्मिलित होना चाहते है।
अखेपुर ज्ञानपुर एवं धाणी बरवा को मिलाकर अखेपुर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।
