ओबरी थाना पुलिस ने सुरमना नई बस्ती में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की ये वारदात पति-पत्नी में बातचीत के बाद विवाद में हुई थी। आरोपी पति ने पत्थरों से कुचलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
ओबरी थानाधिकारी लालसिंह ने बताया कि 11 फरवरी को प्रभु पुत्र कचरू कनिपा निवासी कचरा घाटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि उसकी बेटी सीता की शादी सुरमना नई बस्ती निवासी डायालाल के साथ करवाई थी। डायालाल कनिपा और उसकी पत्नी सीता डामोर दोनों नई बस्ती ओबरी में रहते थे। रात के समय पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा गया कि पति गुस्से में आ गया।
इस दौरान पति डायालाल ने अपनी पत्नी सीता पर कई बार पत्थरों से वार किया। जिससे पत्नी लहूलुहान होकर वही ढेर हो गई। वारदात के बाद आरोपी पति डायालाल मौके से फरार हो गया। दूसरे दिन सुबह घटना का पता लगने पर सनसनी फैल गई। गांव के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर ओबरी थाना पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
वारदात के बाद से आरोपी पति डायालाल फरार हो गया था। पुलिस मामले में आरोपी पति की तलाश कर रही थी। पुलिस को आरोपी के सुरमणा के जंगलों में छिपे होने का पता लगा। जिस पर पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।