डूंगरपुर/कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा शिकायतों पर सोमवार को डूंगरपुर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। एमसीएच में रात के समय प्रसूता को स्टाफ की ओर से नहीं देखने और बेड पर ही डिलीवरी होने के आरोप लगाए। वहीं, सोनोग्राफी में भी पैसे लेकर पहले नंबर लगाने के आरोप लगाए। विधायक ने दोनों ही मामलों में जांच करवाने के लिए कहा।
विधायक गणेश घोघरा सोमवार दोपहर को डूंगरपुर अस्पताल पहुंच गए। विधायक के आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर भी पहुंच गए। विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। रात के समय एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा होने के बाद ही स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से महिला की वार्ड में बेड पर ही डिलीवरी हो गई।
विधायक ने इस हालत पर नाराजगी जताई और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, सोनोग्राफी में भी पैसे लेकर पहले नंबर लगाने की शिकायत की बात कही। विधायक ने इस मामले की जांच करवाने के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए। अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए गए।