भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष के खिलाफ सागवाडा थाने में मारपीट की शिकायत
सागवाड़ा। डूंगरपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कल्पेश भारती के ख़िलाफ़ सागवाडा थाने में मारपीट की शिकायत की गई है। इधर, पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है। भाजयुमो के ही पदाधिकारी पादरा निवासी विकास पिता डायालाल उपाध्याय ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 14 जून को शाम क़रीब 6 बजे उसे किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आया कि एम एम रिसोर्ट सागवाडा तारमल वाटर के पास आओ आपसे कन्स्ट्रक्शन के संबन्ध में बात करनी है।
करीब 7 बजे की बात है कि मैं अपने गांव पादरा से सागवाडा आया तो मुझे उसी नंबर से मेसेज आया कि आप मौके पर मत आना आपके साथ कोई घटना हो सकती है। फिर भी मैं जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचा तो वहां भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कल्पेश भारती, लक्ष्यराज शर्मा सागवाडा, विवेक पाटीदार जेठाणा, सोम्य पण्ड्या भीलूडा व अन्य कई लोग वहाँ खड़े थे। मैने उनसे पुछा कि मुझे क्यों बुलाया तो कल्पेश भारती ने मेरे साथ लातो घुसो से मारपीट की और मेरे गले की चैन को निकाल लिया।
कहने लगा कि तू ज्यादा पार्टी में हेकड़ी करता है तेरी हेकड़ी अब निकालता हूँ। मेरे साथ प्रिंयक भासरिया था जिसने बीच बचाव किया। मैने अपनी चैन मांगी तो वह चैन लेकर चला गया। विकास उपाध्याय और प्रिंयक भासरिया भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़े हुए हैं।