Dungarpur News : धंबोला थाना क्षेत्र के मेरोप गांव में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। पिता स्टूडेंट्स को खाना देने गए तो बेटे को फंदे पर लटका देखकर होश उड़ गए। युवक के सुसाइड के कारणों को लेकर अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार मेरोप निवासी शांतिलाल रोत पुत्र रतनलाल रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसका बेटा अनिकेत सेकेंड ईयर में पढ़ाई करता है। गुरुवार को वह बाइक लेकर धंबोला गया था। रात को वह वापस घर आया। इसके बाद वह नए पक्के घर में जाकर सो गया। रात करीब डेढ़ बजे पिता शांतिलाल उठे। बेटे को खाने के लिए दी दाल और रोटी भी नहीं खाई थी। दरवाजे से आवाज लगाने पर भी कमरे से कोई आवाज नहीं आई। इस पर पिता ने पीछे की खिड़की से जाकर देखा तो बेटा अनिकेत पंखे से लटका हुआ मिला।
इससे बेटे अनिकेत की मौत हो गई थी। इससे पिता के होश उड़ गए। घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
और ये भी पढ़े :
Dungarpur News : बाइक की टक्कर से स्कूटी पर सवार महिला की मौत
सिर पर हथौड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार