डूंगरपुर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 04 से 13 जनवरी तक ग्राम पंचायत भवन दोवड़ा में किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक डॉ. मनोहर सिंह राव ने बताया कि शिविर में अर्श (पाइल्स), भगदर (फिस्टुला) एवं परिकर्तिका (फिशर) आदि गुदा रोगों का क्षार सूत्र विधि से निःशुल्क ऑपरेशन के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञों द्वारा स्त्री रोग सफेद पानी, रक्त प्रदर, पीसीओडी, वातरोग, संविवात आमवात, कमर दर्द, पेट संबंधित विकार-अम्लपित, कब्ज, अल्सर, गृहणी, त्वचा, विकार, दाद, एक्जीमा, सफेद दाग, जीवन शैली जन्य विकार, बीपी, शुगर, थाइराइड, किडनी विकार, पथरी, पेशाब संबंधित बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)