35 जनों ने रक्तदान कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए और नियमित रक्तदाता बनने की ली शपथ
डूंगरपुर। सबका ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स तथा राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सबका जननी हॉस्पिटल में रविवार को स्वैच्छिक Blood Donation शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 35 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा ब्लड बैंक से रक्तदाता प्रमाण पत्र प्राप्त किए और आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने के लिए शपथ भी ग्रहण की।

Blood Donation Camp : शिविर के अवसर पर सबका ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के निदेशक गोविंद पटेल ने कहा कि जैसा कि हम सभी अब तक जानते हैं कि रक्तदान के बहुत सारे फायदे हैं। किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता क्यों होती है इसके विभिन्न कारण हैं। यह एक बीमारी या दुर्घटना भी हो सकती है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है। हम जो रक्त दान करते हैं वह किसी जरूरतमंद की मदद करता है। यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बढ़ाता है और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबारता है। रक्तदान न केवल उस विशिष्ट व्यक्ति की मदद करता है बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार भाव में भी योगदान देता है। इसके अलावा, यह रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी बढ़ाता है। कवि सुनील पटेल सन्नाटा ने बताया की रक्त की कमी के इस संकट को समझना होगा। वागड़ के प्रत्येक घर से रक्तवीर बनें यह संकल्प लेना पड़ेगा। शिविर में राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय ब्लड बैंक से डॉ.तुराब अली, रामलाल डामोर, पुष्पा यादव, स्वागत लक्ष्मी, अनिल त्यागी, विनय पाटीदार, मुकेश बलात, देवीलाल आदि ने सेवाएं दी।

Related posts:
रिकॉर्ड बनाने की ओर सांसदों का निलंबन…आज लोकसभा से 2 और MP सस्पेंड, अब तक 143
News
गोवाडी में हुआ भारत माता पूजन कार्यक्रम
News
Visa Not Required: विदेश घूमना चाहते है तो जान ले इन 60 देशो के बारे मे, एंट्री के लिए वीजा की भी जर...
News
झालावाड़ हादसे को लेकर संसद के मुख्य द्वार पर सांसद राजकुमार रोत के नेतृत्व में सांसदों ने किया प्रदर...
News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!