चैंबर अध्यक्ष ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
डूंगरपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष के . के . गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर डूंगरपुर से नई रेल गाड़ी शुरू करने तथा ट्रेन के रूट का विस्तार किए जाने की मांग की है।
पत्र में बताया है कि डूंगरपुर जनजाति बहुल जिला है । यहां के अधिकांश लोग महाराष्ट्र , गुजरात एवं मध्यप्रदेश में रोजगाररत है । ऐसे में डूंगरपुर से चल रही ट्रेन के रूट का विस्तार एवं नवीन रेल गाडी शुरू की जाएं । पत्र में अहमदाबाद – नागपुर संचालित गाड़ी संख्या 22138 को उदयपुर से शुरू कर वाया डूंगरपुर – हिम्मतनगर चलाने , गाडी संख्या 22137 पुर्णा एक्सप्रेस से अहमदाबाद चलती है उसे उदयपुर तक बढाएं जाने , उदयपुर से मुम्बई नई ट्रेन चलाई जाने , अथवा गाडी संख्या 22902-22901 उदयपुर बांद्रा का मार्ग परिवर्तन कर जो नागपुर उसे वाया डूंगरपुर हिम्मतनगर अहमदाबाद चलाया जाने , गाडी संख्या 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस को असरवा तक चलाकर डूंगरपुर जिले को दिल्ली तक जोड़े जाने , उदयपुर से खजूराहो चलने वाली गाडी सं . 19666-19665 को डूंगरपुर तक बढ़ाया जाएं ताकि डूंगरपुर से उदयपुर एवं जयपुर जाने के लिए एक अतिरिक्त गाडी मिल सकें । असरवा – जयपुर सुपरफास्ट 12982 में डूंगरपुर से जयपुर हेतु 100 सीटो का कोटा डूंगरपुर को देने आग्रह किया है ।