जिला कलक्ट्रेट में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्घाटन
डूंगरपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को जिले में एंटी टेररिज्म डे के रूप में मनाया गया। जिला कलक्ट्रेट में सुबह सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने आंतकवाद के विरोध की शपथ ली और देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प दोहराया।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्व. श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
जिला मुख्यालय पर डीओआइटी के वीसी कक्ष से राज्य अनुसूचित जाति वित्त आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर, जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की संयोजक उर्मिला अहारी, सह-संयोजक उमेश रावल कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्य मंत्री डॉ. यादव और जिला कलक्टर मंत्री ने शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय से महात्मा गांधीजी के विचारों और जीवन दर्शन को आमजन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। नई पीढ़ी को महात्मा गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
