बांसवाड़ा में ED की पहली बड़ी कार्यवाही, जल जीवन मिशन के ठेकेदार के घर 10 घंटे चली कार्यवाही; डेटा-डॉक्युमेंट्स साथ ले गई



Banswara News : बांसवाड़ा में पहली बार एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का छापा पड़ा। ED की टीम सुबह 6 बजे शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित डालमिया हाउस पहुंची। यह भवन ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल का है। जिन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 200 करोड़ से अधिक के काम टेंडर में लिए हैं।

सुबह से पहुंची टीम 4.30 पर लौटी

ED की टीम सुबह 6 बजे बांसवाड़ा पहुंची और जगदीश के घर छापेमारी शुरू कर दी। टीम पहुंची उसके बाद घरों और ऑफिस में ताले लगा दिए। जब घर के नौकर सुबह घर पहुंचे तब कार्यवाही का पता चला। कंप्यूटर का सारा डेटा और दस्तावेज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ED की टीम ने अग्रवाल के घर से कंप्यूटर का सारा डेटा और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। जिसे टीम अपने साथ ले गई है।

ये वीडियो भी देखे

अग्रवाल ने 200 करोड़ से ज्यादा टेंडर लिए

जानकारी के अनुसार ठेकेदार जगदीश अग्रवाल ने बांसवाड़ा जिले में ही 200 करोड़ से अधिक के टेंडर जल जीवन मिशन के लिए हैं। ठेकेदार ने कई जगहों पर फर्जीवाड़ा किया है। जिसने पाइपलाइन बिछाई लेकिन घरों में कनेक्शन नहीं लिए अब मेन लाइन से कनेक्शन के लिए मकान मालिकों को राशि चुकानी पड़ रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!