Banswara News : बांसवाड़ा में पहली बार एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का छापा पड़ा। ED की टीम सुबह 6 बजे शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित डालमिया हाउस पहुंची। यह भवन ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल का है। जिन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 200 करोड़ से अधिक के काम टेंडर में लिए हैं।
सुबह से पहुंची टीम 4.30 पर लौटी
ED की टीम सुबह 6 बजे बांसवाड़ा पहुंची और जगदीश के घर छापेमारी शुरू कर दी। टीम पहुंची उसके बाद घरों और ऑफिस में ताले लगा दिए। जब घर के नौकर सुबह घर पहुंचे तब कार्यवाही का पता चला। कंप्यूटर का सारा डेटा और दस्तावेज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ED की टीम ने अग्रवाल के घर से कंप्यूटर का सारा डेटा और जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। जिसे टीम अपने साथ ले गई है।
अग्रवाल ने 200 करोड़ से ज्यादा टेंडर लिए
जानकारी के अनुसार ठेकेदार जगदीश अग्रवाल ने बांसवाड़ा जिले में ही 200 करोड़ से अधिक के टेंडर जल जीवन मिशन के लिए हैं। ठेकेदार ने कई जगहों पर फर्जीवाड़ा किया है। जिसने पाइपलाइन बिछाई लेकिन घरों में कनेक्शन नहीं लिए अब मेन लाइन से कनेक्शन के लिए मकान मालिकों को राशि चुकानी पड़ रही है।