बुद्ध पूर्णिमा (वैसक) 2023 कब है, तिथि, अनमोल वचन [Buddha Purnima in Hindi]

बुद्ध पूर्णिमा वैसक 2023 कब है, तिथि, मुहूर्त, व्रत विधि, कथा, अनमोल वचन [Buddha Purnima Quotes in Hindi]

दोस्तों आपने भगवान बुद्ध का नाम तो सुना ही होगा. जी हां हम भगवान गौतम बुद्ध की ही बात कर रहे हैं. गौतम बुद्ध एक श्रमण थे. जिनकी शिक्षाओं के करान बौद्ध धर्म का प्रचालन आया. गौतम बुद्ध के बारे में एवं उनके द्वारा कहे गये अनमोल वचन हिंदी में अनुवाद के साथ हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. साथ ही बुद्ध पूर्णिमा क्या है, कब मनाई जाती है, क्यों मनाई जाती है, यह सब कुछ भी इस लेख में हम बताने जा रहे हैं.

बुद्ध पूर्णिमा क्या है

ये वीडियो भी देखे

बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध का जन्म दिवस हैं. जिन्होंने बौद्ध धर्म की शुरुआत की थी. ये बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे. इनका नाम सिद्धार्थ था, और इन्होने गौतम गोत्र में जन्म लिया था इसलिए इन्हें गौतम नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने अपने कार्यों से सिद्धि प्राप्त की थी. इसलिए इनका नाम सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध हो गया था. और फिर ये भगवान बुद्ध कहे जाने लगे. और लोग उन्हें पूजने लगे. उनकी जयंती के दिन उनकी पूजा करने लगे. गौतम बुद्ध का जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसलिए उस दिन को लोगों ने बुद्ध पूर्णिमा नाम दिया.

बुद्ध पूर्णिमा कब मनाई जाती है

बुद्ध पूर्णिमा यह पर्व वैशाख की पूर्णिमा अर्थात हिंदी महीने के दुसरे माह में मनाया जाता है, इसलिए इसे वैसक भी कहते हैं. विशेष कर यह पर्व बौद्ध धर्म में प्रचलित हैं. इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी, अर्थात वे सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बने थे.

बुद्ध पूर्णिमा 2023 में कब है

जैसा कि हमने बताया कि वैशाख माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. इस पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इसदिन को बुद्ध पूर्णिमा नाम दिया गया है. इस साल वैशाख माह की पूर्णिमा 26 मई को हैं अतः बुद्ध पूर्णिमा भी 5 मई दिन बुद्धवार को है.

बुद्ध पूर्णिमा मुहूर्त

बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 4 मई को रात 11:44 मिनिट से 5 मई को शाम 11:03 तक के बीच में है.

बुद्ध पूर्णिमा कैसे मनाते हैं

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय होने से पहले उठकर पूजा स्थल पर भगवान् बुद्ध से प्रार्थना की जाती हैं और उनके सामने सांस्कृतिक नृत्य किया जाता है. यह त्यौहार चूकी दुनिया भर में मनाया जाता है इसलिए कुछ स्थानों पर लोग परेड एवं शारीरिक कसरत करते हुए इस दिन का उत्सव मनाते हैं. इस दिन धर्मिक स्थानों पर बौद्ध झंडा भी फहराया जाता है. हमारे भारत देश में लोग इस दिन व्रत रखते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा व्रत विधि

व्रत प्रारंभ करने से पहले व्रत का संकल्प लें.

इसके बाद पवित्र नदी या फिर किसी पवित्र कुंड में स्थान करें, लेकिन उससे भी पहले वरुण देव को नमस्कार करें

इसके बाद सूर्य देव की जल चढाते हुए मन्त्रों के साथ उनको नमन करें

इसके बाद भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए, और उन्हें नैवेध अर्पित करना चाहिए. इस दिन लोग भगवान विष्णु की भी पूजा सकते हैं.

दीपक जलाते हैं, हल्दी, रोली, कुमकुम, एवं फूल अर्पित करते हैं.

इसके आलवा बौधिवृक्ष की भी पूजा करते हैं उसकी जड़ों में दूध चढाते हैं.

और फिर दान दक्षिणा करते हुए सूर्यास्त के समय चंद्रमा को जल चढाते हुते अपने व्रत को समाप्त करते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि भगवान बुद्ध जिन्होंने बौद्धित्व की प्राप्ति की थी. वे भगवान विष्णु के 9 वें अवतार थे. इसलिए भगवान बुद्ध को बौद्ध धर्म के अलावा हिन्दू धर्म के लोग भी मानते हैं, और उनकी पूजा करते हैं. इसलिए वे इसे एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा कहां-कहां मनाया जाता हैं

गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था, इसलिए नेपाल में यह त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इसके अलावा अन्य देशों में भी यह त्यौहार मनाते हैं. वे देश हैं –

क्रमांक देश का नाम

1 लाओस

2 म्यांमार

3 थाईलैंड

4 चीन

5 भारत

6 नेपाल

7 सिंगापूर

8 श्री लंका

9 कंबोडिया

10 इंडोनेशिया

11 वियतनाम

12 मलेशिया

Buddha Purnima Vesak Quotes SMS In Hindi

बुद्ध पूर्णिमा अनमोल वचन (Buddha Purnima Quotes In Hindi)

“An idea that is developed and put into action is more important than an idea that exists only as an idea.”

विचार जो कि उत्पन्न होता हैं वह जब अधिक महत्वपूर्ण हैं जब उसे विचार भाव से कार्य में बदला जाए. अर्थात कथनी को करनी में बदला जाए तब कथनी का महत्व होता हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“An insincere and evil friend is more to be feared than a wild beast; a wild beast may wound your body, but an evil friend will wound your mind.”

एक निष्ठाहीन अर्थात बुरा मित्र किसी जंगली जानवर से ज्यादा खतरनाक होता हैं क्यूंकि एक जंगली जानवर केवल आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता हैं जबकि एक बुरा दोस्त आपके दिमाग को आघात पहुँचा सकता हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.”

तीन चीजे बहुत दिनों तक नहीं छिपती सूर्य, चन्द्रमा और सत्य.

……………………………………………………………………………………………………………..

“All that we are is the result of what we have thought. The mind is everything. What we think we become.”

हम जो सोचते हैं वही फल होता हैं दिमाग सब कुछ हैं हम जो सोचते हैं वही बनते हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Peace comes from within. Do not seek it without.”

शांति अंतःकरण से आती हैं उसे बिना मन से मत खोजो.

……………………………………………………………………………………………………………..

“To understand everything is to forgive everything”

समझने के लिए माफ़ करना जरुरी हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“You will not be punished for your anger, you will be punished by your anger.”

तुम खुद को अपने गुस्से के लिए सजा नहीं दोगे अपितु तुम्हारा गुस्सा तुम्हे सजा देगा.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Those who are free of resentful thoughts surely find peace.”

वह व्यक्ति जो आक्रोशित विचारो से दूर रहता हैं वह शांति पा लेता हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“However many holy words you read,However many you speak,What good will they do you If you do not act on upon them?”

आप कितने भी पवित्र शब्द पढ़े कितने ही बोले वह जब तक कामगार साबित नहीं होंगे जब तक आप उन्हें अपने में शामिल ना करें.

……………………………………………………………………………………………………………..

“We are shaped by our thoughts; we become what we think. When the mind is pure, joy follows like a shadow that never leaves.”

हम अपने विचारो से अपने आपको आकार देते हैं हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं जब दिमाग शुध्द होता हैं तब खुशियाँ परछाई की तरह साथ रहती हैं वो कभी नहीं छोड़ती.

……………………………………………………………………………………………………………..

“You cannot travel the path until you have become the path itself”

तुम राह जब तक पार नहीं कर सकते जब तक तुम खुद राह नहीं बनाते.

……………………………………………………………………………………………………………..

“A jug fills drop by drop.”

बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं

……………………………………………………………………………………………………………..

“Believe nothing, no matter where you read it, or who said it, no matter if I have said it, unless it agrees with your own reason and your own common sense.”

किसी पर भी विश्वास मत करो, कोई फर्क नहीं पढ़ता तुमने कहाँ से पढ़ा, या किसने कहा, फर्क नहीं पढ़ता अगर मैंने भी यह कहा, तब तक सहमत ना हो जब तक तुम खुद अपने कारणों और अपने ज्ञान से इस बात पर यकीन नहीं करते.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Even death is not to be feared by one who has lived wisely.”

जो बुद्धिमानी से रहता हैं उसे मृत्यु भी नहीं डरा सकती.

……………………………………………………………………………………………………………..

“There is nothing more dreadful than the habit of doubt. Doubt separates people. It is a poison that disintegrates friendships and breaks up pleasant relations. It is a thorn that irritates and hurts; it is a sword that kills.”

यहाँ कुछ भी इतना कष्टदायक नहीं हैं जितना कि शक करना.शक लोगो को अलग कर देता हैं यह एक जहर हैं जो दोस्ती और सुखी रिश्तो को तोड़ देता हैं यह एक कांटा हैं जो चिढ़ाता हैं तकलीफ देता हैं यह एक तलवार हैं जो मार देता हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“The way is not in the sky. The way is in the heart.”

वह रास्ता ऊंचाई तक नहीं जाता जो दिल से नहीं गुजरता.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Have compassion for all beings, rich and poor alike; each has their suffering. Some suffer too much, others too little.”

सब पर समान दया का भाव रखो चाहे गरीब हो या अमीर सभी पीढित हैं कुछ बहुत ज्यादा, कुछ बहुत कम.

……………………………………………………………………………………………………………..

“Teach this triple truth to all: A generous heart, kind speech, and a life of service and compassion are the things which renew humanity.”

यह तीन सत्य सभी को सिखाओ : उदार दिल, सज्जन वाणी, सेवा भाव एवम करुणा जो कि मानवता को नया आकार देते हैं.

……………………………………………………………………………………………………………..

“The whole secret of existence is to have no fear. Never fear what will become of you, depend on no one. Only the moment you reject all help are you freed.”

न डरना ही अस्तित्व का रहस्य हैं उससे कभी मत डरो कि क्या होगा कभी किसी पर आश्रित मत रहो केवल वह क्षण जब तुम सबकी मदद को ठुकरा देते हो तुम आजाद हो.

……………………………………………………………………………………………………………..

FAQ

Q- बुद्ध पूर्णिमा कब मनाई जाती है?

Ans- बुद्ध पूर्णिमा वैशाख की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है।

Q- बुद्ध पूर्णिमा 2023 में कब पड़ रही है?

Ans- बुद्ध पूर्णिमा 2023 में 5 मई को पड़ रही है।

Q- बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या हुआ था?

Ans- बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।

Q- बुद्ध पूर्णिमा के दिन क्या व्रत भी किया जाता है?

Ans- ऐसा जरूरी नहीं है।

Q- बुद्ध पूर्णिमा कैसे मनाते हैं?

Ans- इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है। जिससे लोगों को मन की शांति प्राप्त होती है।

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!