राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा के तहत डूंगरपुर जिले को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
1. विद्युत एवं सड़क विकास
- 33/11 केवी जीएसए सागवाड़ा दीवड़ा छोटा, करावडा में विद्युत सुविधा विस्तार।
- डूंगरपुर शहर में हेवी ट्रैफिक से राहत के लिए रिंग रोड का निर्माण।
2. धार्मिक एवं पर्यटन विकास
- बेणेश्वर धाम, त्रिवेणी संगम को धार्मिक एवं ईको-टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।
- गौरेश्वर महादेव एवं नीलकंठ महादेव मंदिरों का सौंदर्यीकरण (50 लाख रुपये की डीपीआर)।
3. शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
- उच्च व स्कूली शिक्षा से जुड़े विकास कार्य।
- डेचा, कराड़ा, सागवाड़ा माण्डली, सीमलवाड़ा और डूंगरपुर में उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
- झलाई (सीमलवाड़ा) में जनजाति आश्रम छात्रावास की सुविधा में सुधार।
4. जल संसाधन विकास
- सोम-कमला-अंबा बांध से मानसून जल को मोरेन नदी बेसिन लोडेश्वर बांध तक अपवर्तित करने हेतु 50 लाख रुपये की डीपीआर।
- वमासा एवं पादरडी एनिकटों का निर्माण (50 एमसीएफटी जल भंडारण)।
- हनुमानवाला, वगेरी एवं भुवासा एनिकटों पर सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना।
- भीखाबाई सागवाड़ा नहर की समस्याओं के समाधान हेतु 50 लाख रुपये की डीपीआर।
5. कृषि एवं खाद्य सुरक्षा
- डूंगरपुर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने हेतु खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना।
- कृषि उपज मंडी सीमलवाड़ा डूंगरपुर का विकास।
- तालाबों एवं जलाशयों की मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य (बोर का भाटडा, चौरासी, डूंगरपुर)।
डूंगरपुर जिले को इन योजनाओं से बुनियादी ढांचे, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संसाधनों के क्षेत्र में व्यापक लाभ मिलेगा।
Related Posts:
विद्यालयों में नवीन सत्र को लेकर सीबीईईओ कार्यालय में हुई बैठक
Alwar News : श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे 35...
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां घोषित
सागवाड़ा थानाधिकारी ने खडगड़ा गांव में युवाओं को राहगीरों एवं वाहनों पर पत्थरबाजी नहीं करने को लेकर ...
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

