डूंगरपुर।आयोजना विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बुधवार को निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी में जनआधार योजना की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक के दौरान शासन सचिव श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों को आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से और सभी जिला ब्लॉक स्तरों पर जनआधार हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक भरत कुमार जोशी ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हेल्पडेस्क संचालित किया जा रहा हैं। जिले के निवासी कार्यालय समय में मोबाइल नंबर 8955001911 एवं 8955001909 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस हेल्प डेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हेल्प-डेस्क स्थापित किया गया हैं।
ब्लॉक आसपुर के लिए मोबाइल नंबर 9001313400 व 8290815644, ब्लॉक बिछीवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 9636734015 व 8200249036, ब्लॉक चिखली के लिए मोबाइल नंबर 8947075894 व 9610437968, ब्लॉक दोवड़ा के लिए मोबाइल नंबर 7073553515 व 8875523188, ब्लॉक डूंगरपुर के लिए मोबाइल नंबर 9929830816, ब्लॉक झौंथरी के लिए मोबाइल नंबर 8000713825 व 8955001916, ब्लॉक गलियाकोट के लिए मोबाइल नंबर 8619178053 व 9468697878, ब्लॉक साबला के लिए मोबाइल नंबर 7014907817, ब्लॉक सागवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 9887918216 व 9799972520 एवं ब्लॉक सीमलवाड़ा के लिए मोबाइल नंबर 6376727944 व 9772752789 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इन हेल्प-डेस्क पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नंबर जनआधार की वेबसाइट जनआधार पर भी उपलब्ध हैं।