सागवाड़ा : शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित पाटीदार कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जबकि आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि समय पर दमकल की टीम पहुंच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
एसी कंप्रेसर से भड़की आग
जानकारी के अनुसार, दूसरी मंजिल पर स्थित अखिल पाठक के प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में सुबह आग उस समय लगी जब उन्होंने ऑफिस पहुंचकर बिजली चालू की। जैसे ही लाइट ऑन की गई, एसी के कंप्रेसर में धमाके के साथ आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया।
आसपास की दुकानों को भी नुकसान
तेज लपटों और धुएं से कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर स्थित ब्यूटी पार्लर, स्टूडियो और डेंटल क्लिनिक को भी नुकसान पहुंचा। कई दुकानों के शीशे चटक गए और आग की तपिश से दीवारें झुलस गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
नगर पालिका की दमकल टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ऑफिस का फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान पूरी तरह जल चुका था।
हॉस्टल और लाइब्रेरी में भी मचा हड़कंप
पाटीदार कॉम्प्लेक्स के पीछे की ओर स्थित हॉस्टल और लाइब्रेरी में रहने वाले छात्रों में आग की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। छात्र जल्दबाज़ी में बाहर निकल आए। हालांकि आग वहां तक नहीं पहुंची और बड़ा नुकसान टल गया।
कॉम्प्लेक्स में 100 से ज्यादा दुकानें
पाटीदार कॉम्प्लेक्स और आसपास के क्षेत्र में करीब 100 से अधिक दुकानें हैं। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था।