डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने गेड के पास नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से शराब के 18 कार्टन बरामद किए हैं। शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी मदन खटिक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर इलाकों में पुलिस की ओर से नाकेबन्दी की जा रही है। इसी के तहत रतनपुर पुलिस चौकी की ओर से गेड गांव के पास नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार ड्राइवर कार घुमाकर फरार होने लगा, जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया।
इस दौरान कार ड्राइवर कुछ दूर जाकर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त किया। वहीं, कार से राजस्थान निर्मित 18 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी शराब तस्करी में फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।