Insurance: कार इंश्योरेंस है जरूरी, लेकिन बीमा लेते समय ध्यान रखे ये जरूरी बात

Car Insurance Policy

Insurance बाजार मे आज कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स मौजूद है जो अलग अलग प्रीमियम पर अलग अलग तरह की सुरक्षा मुहैया कराते है.

Car Insurance Policy: कार हो या बाइक या फिर कोई और वाहन सड़क पर उतारने से पहले उसका बीमा Motor Insurance होना कानूनन जरूरी है. वाहनों का बीमा हमे कई तरह की सुरक्षा देता है. कोई दुर्घटना होने पार या आपके वाहन में कोई टूटफूट होने या फिर चोरी होने की दशा मे इंश्योरेंस नुकसान की कहीं हद तक भरपाई करने की कोशिश करता है.

इसलिए अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस Vehicle Insurance पर जरूर नजर रखे जैसे ही उसकी मियाद पूरी होने वाली हो तुरंत उसे रिन्यू करा ले.

आप कार लेने का प्लान कर रहे है. नई या पुरानी किसी भी तरह की कार लेते समय उसके इंश्योरेंस Car Insurance के बारे मे पूरी जानकारी जुटा ले.

बीमा बाजार मे आज कई तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स मौजूद है, जो अलग अलग प्रीमियम पर अलग अलग तरह की सुरक्षा मुहैया कराते है. इसलिए कार का बीमा कराते समय हमेशा अन्य बीमा कंपनियो से जरूर तुलना कर ले. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि जो बीमा आप लेने जा रहे है उसके तहत आपकी और आपकी कार की सुरक्षा किस तरह की गई है.

इसलिए कार का इंश्योरेंस कराने से पहले कुछ बातों पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए.

बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना करे
जैसा कि हम पहले ही कह चुके है कि बीमा बाज़ार मे तमाम कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी के अलग अलग ऑफर दे रही है. इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सी बीमा कंपनी किस प्रीमियम मे क्या सुविधा दे रही है. कई बीमा कंपनियों की पॉलिसी के प्रीमियम और सुरक्षा कवर की तुलना जरूर करनी चाहिए. अगर आपको इस बारे मे ज्यादा जानकारी नही है तो किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं. फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से जो उचित लगे अपनी कार के लिए वह इंश्योरेंस ले सकते है.

इंश्योरेंस कवर की तुलना करे
कार बीमा में प्रीमियम के साथ साथ सुरक्षा कवर के बारे मे भी गहन अध्ययन करना चाहिए. क्योकि किसी भी वाहन के बीमा मे कुछ चीजे पूरी कवर होती है और कुछ कम और कुछ चीजो के लिए इंश्योरेस क्लेम नही मिलता है. क्योकि जब आप क्लेम लेने जाते है तो नियम के मुताबिक आपको कम कवरेज मिलता है इससे विवाद होता है.

आपने कार की सजावट और सुविधा के लिए कुछ सामान अलग से लगवाया है तो इसके लिए कार के इंश्योरेंस मे सुरक्षा कवर नहीं मिलता है. इसके लिए आपको अलग से बीमा लेना होता है. मसलन जब आप अपनी कार मे कोई अलग से म्युजिक सिस्टम आदि लगवाने जा रहे हैं तो इसके लिए अलग से इंश्योरेंस ले ले.

क्या कवरेज मिलता है
भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी इफ्को टोकियो IFFCO Tokio अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी मे इन नुकसान की दशा मे मदद मुहैया कराती है

  • आग, विस्फोट और या खुद से आग लगने की दशा मे सुरक्षा कवर.
  • कुदरती आपदा जैसे : – बाढ़, पानी भरने, आंधी, तूफान, चक्रवात, बर्फीला तूफान, पाला, बिजली, भूकंप, भूस्खलन, चट्टानो का गिरने से हुए नुकसान पर सुरक्षा कवर.
  • सेंधमारी, चोरी, दंगा, हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण या आतंकवादी गतिविधियो, सड़क, रेल, अंतरदेशीय जलमार्ग, लिफ्ट, एलेवेटर द्वारा हुए नुकसान की दशा मे.
  • सार्वजनिक स्थान पर बीमित वाहन के उपयोग से उत्पन्न किसी भी तीसरे पक्ष को चोट या मृत्यु या संपत्ति के नुकसान 750,000 रुपये तक के लिए कानूनी दायित्व. मुआवजे की राशि ब्याज सहित, दावेदार की लागत अगर देय और बचाव खर्च बीमाकर्ता की सहमति से किया गया के संबंध मे की गयी कवरेज.
  • बीमित वाहन के व्यक्तिगत वाहन चालक के लिए 2,00,000 रु का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, कार मे घुसते समय या घुमाए जाने के दौरान, या सफ़र करने के दौरान. मुआवजा मृत्यु और विभिन्न प्रकार की स्थायी विकलांगता के लिए देय है.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!