रहे हर खबर से अपडेट आज ही मेरा सागवाड़ा के WhatsApp चैनल को फॉलो करे

Cardless Cash Withdrawal : बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसे निकालें, यहां जानिए पूरा प्रोसेस और समझिए इसके फायदे

Cardless Cash Withdrawal

Cardless Cash Withdrawal: भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा (cash withdrawal without atm card) का दायरा बढ़ा दिया है। अभी तक कुछ ही बैंक यह सुविधा दे रहे थे, लेकिन अब सभी बैंक यह सुविधा दे सकते हैं। इस सुविधा के लिए यूपीआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके इस्तेमाल से धोखाधड़ी के मामलों में गिरावट आने की संभावना है।

एक वह भी वक्त था जब एटीएम से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड (cash withdrawal without atm card) की जरूरत होती थी। जी हां, अब ये पुरानी बात हो चुकी है। अगर आप अभी तक उस पुराने तरीके से ही पैसे निकाल रहे हैं तो अब जरूरत है अपग्रेड होने की। कई बैंक तो काफी पहले से ही बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प (Cardless Cash Withdrawal) दे रहे थे, लेकिन अब रिजर्व बैंक ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। अब सभी बैंकों को बिना कार्ड (कार्डलेस) के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है। आइए जानते हैं कैसे बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं।

किस तकनीक का होगा इस्तेमाल?
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए रिजर्व बैंक एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी करेगा। इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपीआई के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाएगी, जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा। इससे बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी।

ये वीडियो भी देखे
Cardless Cash Withdrawal

 

कैसे बिना कार्ड के एटीएम से निकालें पैसे?
बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए। आइए जानते हैं यूपीआई ऐप की मदद से एटीएम से कैसे निकलेंगे पैसे।सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।

 

  • उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।
  • अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
  • यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।
  • आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे।

बिना एटीएम कार्ड पैसा निकालने के फायदे

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास खुद कहते हैं कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा बहुत ही फायदेमंद है। बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं आपको अपने साथ कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं है। ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही कर देगा, जो आजकल लगभग हर किसी के पास होता ही है।
 
वर्तमान में देश के कुछ ही बैंकों की तरफ से एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा भी ग्राहकों को तभी मिलती है, जब वह संबंधित बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे कॉपी नहीं किया जा सकता, यह लगातार बदलता रहता है, जिससे धोखाधड़ी की घटनाएं कम होंगी।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi