सागवाड़ा। चितरी थाना क्षेत्र में वांदरवेड गांव के पास नीलकंठ -सिलोही पुल से युवक के छलांग लगाने के मामले में युवक का शव तीसरे दिन मिला। एसडीआरएफ व पुलिस की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद युवक का शव मिल पाया। पुलिस ने शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मामले के अनुसार कानपुर निवासी युवक हिमांशु पुत्र मोहन पाटीदार थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। वांदरवेड में उसके मामा रहते है। हिमांशु का एक सितंबर को जन्मदिन था। जन्मदिन को लेकर परिवार में सभी खुश थे। लेकिन अपने जन्मदिन के दिन ही हिमांशु ने नीलकंठ-सिलोही पुल से नीचे मोरन नदी में छलांग लगा दी थी।
वही उससे पहले अपने दोस्त को ऑडियो मेसेज भेजा था। ऑडियो मेसेज मिलने के बाद दोस्त की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे थे। जहां हिमांशु की बाइक, जूते पुल पर मिले थे । जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया । लेकिन 1 सितंबर व 2 सितंबर को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
वही तीसरे दिन शाम को टीम को सफलता मिली और घटना स्थल से करीब ढाई सो मीटर दूर हिमांशु का शव मिला। पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
					
		