सागवाड़ा/ थाना क्षेत्र के गलियाकोट मोड़ से पहले शिव कॉलोनी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाभी की मौत हो गई जबकि उसका देवर घायल हो गया। घायल को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सागवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि फावटा निवासी कैलाश रोत ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी भाभी कांता देवी को बाइक पर बैठाकर सागवाड़ा में डॉक्टर को दिखाने ले जा रहा था। इस दौरान गलियाकोट मोड़ से पहले शिव कॉलोनी के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने 45 वर्षीय भाभी कांता को मृत घोषित कर दिया। वही कैलाश को भर्ती करवाया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया| वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।