खड़गदा में जलझूलनी एकादशी पर निकली शोभायात्रा

खड़गदा। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री क्षेत्रपाल मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। भगवान की प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर होली चौक, नवरात्र चौक और ग्वाल चौक होते हुए मोरन नदी के तट तक पहुँची। मोरन नदी किनारे भगवान की पूजा-अर्चना कर धार्मिक विधि-विधान संपन्न किए गए।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक भट्ट ने बताया कि परंपरागत तरीके से हर वर्ष यह रथयात्रा निकाली जाती है। वहीं सभा अध्यक्ष चंद्रेश व्यास ने कहा कि मोरन नदी तट पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंत्री जनार्दन दीक्षित, गौरीशंकर भट्ट, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, जगदीशचंद्र दवे, राजेश पुरोहित, विवेक भट्ट, अचल दीक्षित, मिहीर भट्ट, दीपक भट्ट, हरीश पंड्या, प्रीतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!