ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। वरसिंगपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने का प्रकरण सागवाड़ा थाने में दर्ज हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थीया लक्ष्मी पत्नी वासुदेव बुनकर निवासी वरसिंगपुर ने रिपोर्ट देकर बताया की 24 जून को सुबह 7 बजे वह अपने घर के आंगन मे पानी भर रही थी तभी पडौसी ईश्वर पिता नाथु बुनकर, पुष्पा पत्नी ईश्वर बुनकर व उनकी लडकी अंजली पुत्री ईश्वर बुनकर मेरे साथ गाली गलौच व लढाई झगड़ा करने लगे में अपने आंगन में ही पानी भर रही थी तब ईश्वर बुनकर मेरे आंगन कि बाउन्ड्री मे अपने हाथ मे पंचर निकालने वाली टामी लेकर आया व मेरे सिर पर उसने टामी मारी जिससे मेरे सिर पर चोट आई है।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
झगडा पानी भरने की बात को लेकर हुआ। महिला ने रिपोर्ट देकर कानुनी कार्यवाही की मांग की।