CBSE 10th Result 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है। इन वेबसाइटों पर मिलेगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट।

CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार लाखों की संख्या में छात्र कर रहे थे। इस बीच उनके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इससे पहले कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे।

इन वेबसाइटों पर मिलेगा रिजल्ट
सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं। विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर मिलेंगे। इसके लिए पहले से ही उन्हें डिजीलॉकर पर अकाउंट बना लेना चाहिए।

CBSE परीक्षा विवरण
सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। जबकि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चली थी। इस साल सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 38 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से दसवीं कक्षा में 21, 86, 940 और बारहवीं कक्षा में 16,96,770 छात्र पंजीकृत हुए थे। बोर्ड ने 10वीं कक्षा के एग्जाम के लिए देश में 7250 केंद्र और 12वीं कक्षा के एग्जाम के लिए 6759 परीक्षा केंद्र तैयार किए थे

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!