डूंगरपुर। जिले के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने व्यापारियों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए उठाई है। 8वी बार चेंबर अध्यक्ष बनने के बाद केके गुप्ता ने प्रदेश में व्यापार बोर्ड के गठन के साथ ही जिला स्तर पर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी को सम्मानित करने की मांग उठाई है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के लगातार 8बार के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सरकार के लिए “कर संग्रहक” के रूप में कार्य करता है और इसी राजस्व अर्जन से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था चलती है। लेकिन व्यापारियों के संरक्षण के लिए सरकारों के पास कोई योजनाए नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियो द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जाता है। ऐसी स्थिति में डूंगरपुर के व्यापारी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
गुप्ता ने व्यापारियों के लिए संरक्षण के लिए राज्य सरकार से व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग भी रखी है। साथ ही फसल खराबे की तर्ज पर प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों को होने वाले नुकसान पर मुआवजा देने और अधिक टैक्स देने वाले व्यापारियों को 26 जनवरी और 15 अगस्त के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा की व्यापारी हमेशा ही देश और प्रदेश के विकास में सहयोग देता है।