सागवाड़ा/लोकसभा आम चुनाव 2024 का द्वितीय चरण 26 अप्रैल को होगा जिसमें संसदीय क्षैत्र डूंगरपुर बांसवाड़ा के मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे l ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मतदाताओं के लिए विशेष प्रयास कियें जा रहे हैं इसको लेकर सागवाड़ा ब्लॉक की एएनएम की पंचायत समिति सभागार में बैठक लेकर सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए l राठौड़ ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पंकज खांट को प्रत्येक बूथ पर आवश्यक प्राथमिक उपचार पेटी के साथ ओ आर एस गोल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की बात कही l
उन्होंने बैठक की विषय वस्तु रखते हुए कहा कि बूथ से संबंधित सभी विभागों के कार्मिकों का आपसी समन्वय जरूरी है इसलिए चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास परियोजना, स्काउट गाइड, पटवारी, ग्राम सेवक व वीडिओ की अलग-अलग बैठक आयोजित कर मतदान दिवस पर उनके कर्तव्यों को बताया जा रहा है l उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने व स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म ,वर्ग ,जाति समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल कों अधिक से अधिक मतदान कराने में सहभागिता निभातें हुये मतदान करने की शपथ दिलाई l
विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी ने पेयजल व छाया के साथ अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर कार्मिक सीधे पंचायत समिति में संपर्क कर सकेंगे l स्वीप के एईआरओ नरेंद्र सिंह चौहान व कन्हैया लाल व्यास ने उपस्थित महिला कार्मिकों को प्रशासन के मेरा बूथ 75 पार की जानकारी देते हुए सक्षम ,सीवीजिल, वीएचए, केवाईसी ऐप को डाउनलोड कराकर कार्यप्रणाली बताई l
चिकित्सा अधिकारी पंकज खाट ने चिकित्सा विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान बूथ पर लगाए गए विभागीय कार्मिकों व उनको दिए गए कार्य विभाजन योजनाओं को रखा l इस अवसर पर निधि शुक्ला, शेलेश भट्ट, पण्डया, विनोद जोशी राम किशोरी तिवारी सहित महिला एएनएम मौजूद थी l