Dungarpur News : ऑनलाइन गेम में 62 हजार रुपए हार जाने के बाद एक फाइनेंस कर्मी ने अपने साथ लूट की झूठी कहानी बनादी। पुलिस को दी रिपोर्ट में उसने बाइक सवार तीन बदमाशों पर लूट का आरोप लगा दिया। पुलिस ने जांच की तो झूठ का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली थाने के सीआई भगवान मेघवाल ने बताया की बांसवाडा निवासी एक फाइनेंस कम्पनी के कार्मिक बादर कटारा ने थाने में आकर एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था की वह सहायता समूहों से 62 हजार की राशि लेकर बाइक पर जा रहा था। इस दौरान शहर के प्रताप सर्किल पर उसे दो लड़के मिले। दोनों लड़कों ने अर्ज्नेट बांसवाडा जाने का कहकर उनसे लिफ्ट ली। इस दौरान कुछ दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दोनों लड़कों ने अपने एक दोस्त से पेट्रोल मंगवाया। वहीं, तीसरे लड़के के आने के बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में रखे 62 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने रिपोर्ट देने वाले बादर कटारा से पूछताछ की तो वह बदल-बदल कर घटना के बारे में बता रहा था | जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी बनाना कबूल कर किया। उसने बताया की वह ऑनलाइन गेम में एकत्रित की गई 62 हजार की राशि हार गया था, जिसके चलते उसने लूट की झूठी साजिश रची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पूछताछ शुरू कर दी है।