Dungarpur News: डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर के बाद पथराव किया। इस घटना में कार के शीशे टूट गए और वाहन को भारी नुकसान हुआ। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
घटना का विवरण:
गामड़ी अहाड़ा निवासी महेश कुमार जैन ने 29 दिसंबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे, वे अपनी पत्नी सुनिता देवी और बेटे यश के साथ कार में सवार होकर डूंगरपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
बालाडिट इलाके के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो चालक और उसके साथी झगड़ा करने लगे। भीड़ ने मौके पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कार के आगे, पीछे और साइड के कांच टूट गए।
पुलिस की कार्रवाई:
कोतवाली थाना प्रभारी भगवानलाल के निर्देशन में हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, महिपाल सिंह और रविंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को नामजद किया। पुलिस ने रौनक उर्फ पिंटू, ओम उर्फ गम्पा, सतीश, और आकाश, सभी निवासी बालाडिट, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।