सागवाड़ा। अन्तरराष्ट्रीय कलचुरी समाज युवक-युवती कलाल, कलार, कलवार परिचय सम्मेलन युवक-युवती परिचय पत्रिका का विमोचन मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में 10 सितंबर को रविन्द्र नाटक गृह में होगा। सम्मेलन में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात के युवक-युवती भाग लेंगे।
सम्मेलन के संयोजक नितिन कुमार जयसवाल, आरती जायसवाल ने समाज के मनोहरलाल पटेल दूरभाष पर बताया कि वागड क्षेत्र में कलाल समाज में लंबे समय से समाज में लडकिया ना मिल पा रही हैं जिससे समाज के लडके शादी की उम्र पार होने आए हैं। ऐसे सम्मेलनों से लड़कियों की कमी पूरी हो सकेगी।
ये वीडियो भी देखे