डूंगरपुर/साइबर थाने में एक युवक के साथ 2.33 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित युवक को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर अलग-अलग खातों में रुपए जमा करवाए। पुलिस बैंक खाता डिटेल और कॉल डिटेल के आधार पर ठग की तलाश में जुट गई है।
साइबर थाना पुलिस के अनुसार प्रकाश नाम के युवक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उसने बताया कि 15 जनवरी 2023 को उसके पास एक कॉल आई। जिसने खुद को रोहित यादव बताया। उसने कहा कि वह शेयर मार्केट में काम करता है। उसने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने और मुनाफा कमाने की बात कही। वहीं ये भी बताया कि इसमें रुपया डूबने का जोखिम नहीं है। विश्वास में आने के बाद उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की डिटेल वॉट्सएप कर दी। इसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन खाता खोला। खाता नंबर देकर उन्होंने पेमेंट डालने को कहा।
अलग-अलग तारीख को उनके दिए खाता नंबर में कुल 2 लाख 33 हजार 530 रुपए जमा करवाए, लेकिन उसे कोई मुनाफा नहीं मिला और रुपए हड़प लिए। उसने ये भी बताया कि उसने पूरी राशि एसबीआई के खाते से जमा करवाई है। पुलिस ने मामले में पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में बैंक खातों को डिटेल, कॉल डिटेल के साथ ठग की तलाश कर रही है।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)