भारतवर्ष सहित वागड़ क्षेत्र भगवान श्री राम के रंग से सरोबार होता जा रहा है। वागड़ क्षेत्र का हर गाँव शहर गली मोहल्ला राममय हो गया है। चारो ओर भगवा रंग दिख रहा है। ऐसा लग रहा है राम राज्य की कल्पना साकार होती नजर आ रही है। सागवाडा क्षेत्र के रघुनाथ मंदिर भीलूड़ा, नदिया मंदिर, खड़गदा मंदिर सहित सभी गाँव मे रामलाल के आने की तैयारियां की जा रही है। श्री राम मंदिर के लिये कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया है तब जाकर आज अपनो को यह सौभग्य मिला है मेरी वागड़ क्षेत्र के हर समाज और वर्ग से अपील है कि रामलला की प्रतिष्ठा मोहत्सव को ऐतिहासिक मोहत्सव के रूप में मनाये।
अनिता कटारा, पूर्व विधायक, सागवाड़ा
राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि भारत की आत्मा श्रीराम ही है। न केवल अयोध्या बल्कि हर शहर , गांव में उस दिन दीपावली मनाई जाएगी।
वैभव गोवाड़िया, समाज सेवी,सागवाड़ा
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को लेकर लोगों में बेशुमार उत्साह देखने को मिल रहा है।
विजय पंचाल, सागवाड़ा
500 वर्ष बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अपने महल में पुनः आगमन होना गौरवान्वित करने वाला पल होगा। जिसे कोई भी छुटने देना नहीं चाहता।
चन्देश व्यास, अध्यक्ष, पत्रकार संघ, सागवाड़ा