सागवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल ओबरी कस्बे में गुरूवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर में आएंगे। कलेक्टर लक्ष्मीनारायणलाल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत आज सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से ओबरी पहुंचेंगे। कांग्रेस नेता हीरालाल पटेल ने बताया कि जहां कस्बे के राउमावि के खेल मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन करेंगे एवं साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
सीएम के दौरे को लेकर बुधवार को कलेक्टर लक्ष्मीनारायणलाल मंत्री व संभाग के कद्दावर नेता दिनेश खोडनिया, सागवाड़ा नपा अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने कस्बे के खेल मैदान में अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। जनसभा की तैयारियों, पांडाल व हेलीपेड का भी जायजा लिया। साथ ही अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान एएसपी सुरेश कुमार, एसडीएम यतिन्द्र पोरवाल, तहसीलदार रमेशचन्द्र वडेरा, वृताधिकारी विक्रमसिंह, थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह, नायब तहसीलदार भोपालसिंह, जितेन्द्र पाटीदार, प्रभाशंकर पुरोहित, अध्यक्ष मनोज पंचोरी, कांतिलाल पटेल, अमृतलाल पटेल आदि मौजूद रहे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!