डूंगरपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में सोमवार को भी उत्साह देखा गया। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार शाम 6 बजे तक जिले में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के 2 लाख 83 हजार 468 गारंटी कार्ड जारी किए गए।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि जिले में 40 स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ जिले की 353 ग्राम पंचायतों एवं प्रत्येक नगरीय वार्ड में न्यूनतम दो दिन के लिए मोबाइल यूनिट कैम्प भी लगाए जा रहे हैं। कैम्पों में आमजन की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आवश्यकतानुसार कैम्पों में संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्य इन दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। जिले में 40 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, कैलेंडर के अनुसार ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में अस्थाई मोबाइल यूनिट कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैैं।
अधिकतम लाभ के लिए ये साथ ले जाएं- जिला कलक्टर
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने महंगाई राहत शिविर में एक ही बार में अधिकतम योजनाओं के पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा सके इसके लिए आमजन से जनाधार कार्ड, उज्जवला गैस डायरी, जॉब कार्ड, और बिजली का बिल साथ ले जाने की अपील की है।
अब तक इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
1. अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 42 हजार 59
2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 46 हजार 981
3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 46 हजार 981
4. मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के 2 हजार 952
5. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 39 हजार 389
6. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 24 हजार 668
7. कामधेनु बीमा योजना के 25 हजार 668
8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 16 हजार 888
9. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 34 हजार 855
10. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 2 हजार 827
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!