सागवाड़ा। ओबरी थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी राजेश रोत पुत्र नारायणलाल रोत निवासी पाडलिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश 26 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया था। उसके अगले दिन लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह राव ने बताया कि परिजनों ने रिर्पोट देकर बताया कि पीडिता ओबरी बाजार में सामान लेने आई हुई थी तभी राजेश रोत पुत्र नारायणलाल रोत निवासी पाडलिया मोटरसाईकिल लेकर आया तथा धमकी देकर उसे व उसकी साथी
को मोटरसाईकिल पर बैठाया और ओबरी आंतरी रोड पर स्थित होस्टल के पास वाली गली में ले गया तथा पीडीता के साथ लातो मुक्को से मारपीट की। इसके बाद राजेश वहां से चला गया। पीडिता के साथ आई महिला ने देखा कि वह बेहोश हो गई है।
तत्काल वह उसे अस्पताल लाई और ईलाज करवाया। परिजनों की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम बनाई। जिसमें थानाधिकारी राव, हेड कास्टेबल डूलेसिंह, कास्टेबल कन्हैयालाल, चालक तुलसीराम ने राजेश को डिटेन कर थाने लाए। जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबुला। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां उसे कारागृह भेज दिया गया।