Dungarpur News : डूंगरपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन ने चार बच्चों को मजदूरी से मुक्त करवाया है। ये बच्चे सड़क निर्माण और ऑटो गैराज में काम कर रहे थे। फिलहाल, सभी बच्चों को किशोर गृह में सुरक्षित रखा गया है और बच्चों से मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, भावेश कुमार जैन ने बताया कि बालश्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक, पिंकी मीणा ने बताया कि सागवाड़ा क्षेत्र में 14 से 16 साल के बच्चों से मजदूरी करवाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक मेहुल शर्मा, सुपरवाइजर कमलेश जैन, नारायणलाल बरडा, सागवाड़ा पुलिस और सृष्टि सेवा संस्थान की टीम ने संयुक्त रूप से सागवाड़ा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान, सागवाड़ा मेन रोड पर निर्माण कार्य में लगे एक बच्चे को, अमन ऑटो गैराज से एक बच्चे को और दोस्ताना ऑटो गैराज से दो बच्चों को मजदूरी से मुक्त करवाया गया। चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल, और जयश्री भट्ट के सामने पेश किया गया। समिति ने इन बच्चों को किशोर गृह भेजने का आदेश दिया और साथ ही बच्चों से मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
