डूंगरपुर। भाजपा ने डूंगरपुर विधानसभा सीट से कर्मचारी नेता और नर्सिंग ऑफिसर बंशीलाल कटारा को टिकट दिया है। इसे लेकर भाजपा में विरोध शुरू हो गया है। भाजपा के दूसरे दावेदारों ने मंगलवार को दूसरे दिन फिर भाजपा ऑफिस में हंगामा किया। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने आक्रोश जताते हुए टिकट बदलने की मांग रखी। दूसरे दावेदारों ने पार्टी के लिए बरसों से काम करने वाले नेता को टिकट देने के लिए पैरवी की। टिकट नहीं बदलने पर भाजपा के सभी पदों से इस्तीफे देने की भी चेतावनी दी गई।
भाजपा से कर्मचारी नेता बंशीलाल कटारा को टिकट देने को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। टिकट वितरण के बाद भाजपा से दावेदार रहे नेताओं ने सोमवार को नाराजगी जताई। वहीं, मंगलवार को दूसरे दिन फिर से भाजपा से दावेदार से सभी लोग भाजपा ऑफिस में इकट्ठे हो गए। पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात के नेतृत्व में छापी के पूर्व सरपंच मगन, चंद्रलेखा कलासुआ, बिलड़ी सरपंच बद्रीलाल कटारा, युवा नेता करुण ननोमा समेत भाजपा के सभी दावेदार ने नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या के सामने नाराजगी जताते हुए सरकारी कर्मचारी को टिकट देने का विरोध जताया। दावेदार रहे नेताओं ने कहा कि जिसने कभी पार्टी के लिए काम नहीं किया। कभी पार्टी में किसी पद पर नहीं रहा उसे सीधा टिकट दे दिया। वहीं, पार्टी के लिए बरसों से काम कर रहे नेताओं को साइड कर दिया। सभी दावेदारों ने मिलकर बरसों से पार्टी के लिए काम करने वाले वाले कार्यकर्ता को ही टिकट देने की मांग रखी। वहीं, टिकट नहीं बदलने पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे देने और चुनाव में काम नहीं करने की चेतावनी दी गई।