राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को नया आदेश जारी करते हुए अंतिम तारीख 16 सितम्बर तय की है। इससे पहले 30 अगस्त लास्ट डेट थी, लेकिन कई स्कूलों में मान्यता प्रक्रिया अधूरी होने और बड़ी संख्या में छात्रों के एडमिशन लंबित रहने के कारण शिक्षा विभाग ने तीसरी बार डेट बढ़ाई है।
इस बदलाव का असर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की परीक्षा प्रक्रिया पर भी पड़ा है। जब तक छात्रों का एडमिशन पूरा नहीं होगा, तब तक 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी प्रभावित रहेगी। यही कारण है कि बोर्ड को भी अब फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ानी पड़ रही है।
हर साल एडमिशन डेट्स 2-3 बार बदली जाती हैं और इस बार भी तीसरी बार बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि अब 16 सितम्बर के बाद नई तिथि घोषित होने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में स्कूल संचालकों को एडमिशन प्रक्रिया को समय पर पूरा करना होगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक किसी भी समय एडमिशन दिए जा सकते हैं और इनके लिए किसी लास्ट डेट का नियम लागू नहीं होता। लेकिन 9वीं से 12वीं तक के एडमिशन अब 16 सितम्बर तक ही मान्य रहेंगे।